corona-virus-b1-617-form-responsible-for-second-wave-in-the-country---dr-harsh-vardhan
corona-virus-b1-617-form-responsible-for-second-wave-in-the-country---dr-harsh-vardhan

देश में दूसरी लहर के लिए कोरोना वायरस बी.1 617 स्वरूप जिम्मेदार – डॉ. हर्षवर्धन

- कई राज्यों के साथ कोरोना की स्थिति पर की समीक्षा नई दिल्ली, 13 मई(हि.स.) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे वायरस का बी1 617 स्वरूप है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लू एचओ) ने भी वायरस के इस स्वरूप को वैश्विक चिंता का विषय माना है। उन्होंने बताया कि वायरस के जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चलता है कि पिछले डेढ़ महीने में कोरोना के मरीजों की संख्या के साथ इस बी1 617 के स्वरूप में भी बढ़ोतरी हुई है। वायरस के इस स्वरूप में लगातार तीन म्यूटेशन हो चुके हैं। गुरुवार को डॉ. हर्षवर्धन ने कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं लेकिन 27 अप्रैल से यहां नए मामले घटे हैं। वहीं, राजस्थान में एक्टिव मामले बढ रहे हैं और मौत की संख्या भी रोजाना 150 से अधिक हो गई है। उन्होंने बताया कि केरल के सभी जिलों में 15 अप्रैल से बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, कर्नाटक में भी मार्च से मामले बढ़े हैं। बंगलुरू में सबसे ज्यादा मामले बढ़े हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in