24 घंटे में दर्ज 11,109 नए मामले
24 घंटे में दर्ज 11,109 नए मामले

देश में नहीं थम रहा कोरोना का आतंक, 24 घंटे में दर्ज 11,109 नए मामले, 20 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में 327 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,109 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 20 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 6,456 मरीज स्वस्थ हुए । अब तक कोरोना वायरस से 4,42,16,583 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49,622 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 5.01 प्रतिशत है।

24 घंटे में 2,21,725 लोगों की जांच की गई

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 327 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,21,725 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.37 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

नोएडा में भी सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य

स्वास्थ्य विभाग ने गौतमबुद्धनगर में स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, मॉल समेत सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना जरूरी कर दिया है। साथ ही रेलवे और बस स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

दिल्ली में कोरोना के दर्ज हुए 15,27 नए मामले

दिल्ली में गुरुवार को 15,27 नए मामले दर्ज हुए, जबकि दो लोगों की मौत हुई। दिल्ली में ताजा कोरोना के मामले बीते दिन से 33 फीसदी ज्यादा दर्ज किए गए।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in