देश में कोरोना के 3095 नए मरीज मिले, 24 घंटे में दो की मौत

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है। एक बार फिर कोरोना के 3095 नए मरीज मिले है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15,208 हो गई है।
fille photo
fille photo

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,095 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 1,390 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,69,711 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत है।

कोरोना से बचाव के टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15,208 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 6,553 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,18,694 लोगों की जांच की गई है। अब तक कुल 92.15 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in