corona-under-control-in-mp-the-number-of-guests-in-marriage-ceremonies-ends
corona-under-control-in-mp-the-number-of-guests-in-marriage-ceremonies-ends

मप्र में कोरोना नियंत्रण में, वैवाहिक समारोहों में मेहमानों की संख्या का बंधन खत्म

भोपाल, 4 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में आ रहा है, मरीजों की संख्या में गिरावट आने के साथ जिंदगी को सामान्य बनाने की कवायद शुरू हो गई है। अब लोगों को वैवाहिक समारोहों में तय संख्या में मेहमानों के बंधन से मुक्ति मिल गई है, अब वे मनमाफिक मेहमानों को बुला सकेंगे, मगर इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, यह संतोष की बात है कि प्रदेश में कोविड-19 नियंत्रण में है, कल शनिवार बसंत पंचमी के शुभ अवसर से विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या पर से प्रतिबंध हटाया जा रहा है। उन्होंने सभी के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा, सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते रहिये, स्वस्थ रहिये। राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ने के चलते वैवाहिक समारोहों में हिस्सा लेने वालों की संख्या का निर्धारण कर दिया था। दोनों पक्ष के अधिकतम 250 लोग ही इन समारोहों में हिस्सा ले पा रहे थे। अब सरकार ने कोरोना के नियंत्रित होते ही तय की गई संख्या के बंधन को हटा दिया है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in