corona-taking-dangerous-form-in-rajasthan-2-deaths-with-1422-new-patients
corona-taking-dangerous-form-in-rajasthan-2-deaths-with-1422-new-patients

राजस्थान में दिनोंदिन खतरनाक रूप ले रहा कोरोना, 1422 नए मरीजों के साथ 2 की मौत

जयपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक स्तर तक जा पहुंची है। हालत यह है कि मार्च के अंतिम सप्ताह से रोजाना मिल रहे नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमण के कारण शुक्रवार को प्रदेश में 1422 नए मरीजों का इजाफा हुआ जबकि दो मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को भी सर्वाधिक 188 नए मरीज जयपुर जिले से मिले। इसके बाद कोटा में 195, जोधपुर में 175, उदयपुर में 136 तथा डूंगरपुर में 108 नए मरीजों की बढ़ोतरी हुई। प्रदेश के अजमेर में 83, अलवर में 37, बांसवाड़ा में 51, बारां में 24, बाड़मेर में 8, भरतपुर में 11, भीलवाड़ा में 26, बीकानेर में 32, बूंदी में 13, चित्तौडग़ढ़ में 65, दौसा में 3, धौलपुर में 7, श्रीगंगानगर में 14, जैसलमेर में 2 नए मरीज मिले। इसके अलावा जालोर में 13, झालावाड़ में 16, झुंझुनूं में 3, करौली में 6, नागौर में 24, पाली में 20, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद में 44, सवाई माधोपुर में 11, सीकर में 14, सिरोही में 71, टोंक में 8 नए मरीजों की वृद्धि हुई। प्रदेश में शुक्रवार को चूरू व हनुमानगढ़ ऐसे जिले रहे, जहां नए मरीजों की संख्या शून्य रही। शुक्रवार को अजमेर व अलवर जिले में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई। शुक्रवार को पहली बार सर्वाधिक 548 संक्रमित मरीजों को संक्रमण से राहत मिल गई। इसके बावजूद कोरोना के सक्रिय केस बढक़र दस हजार के पार पहुंच गए। राज्य में शुक्रवार को कोरोना के सक्रिय केस 10 हजार 484 हो गए। राजस्थान में सक्रिय केस भी पिछले एक महीने में 10 गुना की रफ्तार से बढ़े हैं। यहां एक मार्च को 1,304 एक्टिव केस थे, जो 2 अप्रैल को बढक़र 10 हजार 484 हो गए हैं। अब राजधानी जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर समेत आधा दर्जन जिलों में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। इन जिलों में रोजाना 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। संक्रमण के तेजी से फैलने का आलम यह है कि प्रदेश में महज 13 दिन में 10 हजार 973 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। राजस्थान में अब तक कोरोना के कुल 3 लाख 35 हजार 921 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 2,824 मौत हुई है। राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया है जिसमें प्रदेश के ऐसे निजी अस्पताल जिनमें 60 या इससे ज्यादा बैड हैं। इनमें कुल क्षमता के 10 प्रतिशत और आईसीयू में 10 प्रतिशत बेड कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए रिजर्व रखकर उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in