Corona News Update: कोराना ने डराना किया शुरू, 24 घंटे में 14 को लिया अपने आगोश में...

WHO की ताजा रिपोर्ट की माने तो कोराना अब वैश्विक महामारी नहीं है लेकिन इसको लेकर लापरवाही करना खतरनाक हो रहा है। ताजा स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है।
Corona News Update
Corona News Update

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 2,961 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 6,135 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अबतक 4,44,05,550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है।

टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30,041 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत है।
टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,198 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में कुल 1,39,814 लोगों की जांच की गई। वहीं अबतक कुल 92.75 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।





Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in