corona-report-of-mukhtar-ansari-in-banda-jail-negative
corona-report-of-mukhtar-ansari-in-banda-jail-negative

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

बांदा, 13 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक मुख्तार अंसारी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। वह अब इस महामारी के संक्रमण से मुक्त हैं। जेल अधीक्षक प्रमोद तिवारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अब उनकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई। आइसोलेशन बैरक से उन्हें मूल बैरक में भेज दिया गया। इसके पूर्व जेल के सभी बैरकों को एक बार फिर सैनिटाइज कराया गया है। कई दर्जन आपराधिक केस में नामजद मऊ से बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने कोरोना वायरस से संक्रमण को शिकस्त दे दी है। जिला जेल प्रशासन को गुरुवार को मिली मुख्तार अंसारी की कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट में उनका टेस्ट निगेटिव आया है। बांदा जिला जेल में दिन के समय मुख्तार अंसारी का अधिकांश समय जेल में बैरक के बाहर पेड़ के नीचे चटाई पर बीतता है। बीते दिनों चिकित्सीय परीक्षण में भी कोरोना को लेकर सब सामान्य था, लेकिन ब्लड शुगर लेवल बढ़ा था। लखनऊ से डीजी जेल आनंद कुमार लगातार बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की निगरानी में लगे रहते हैं। इसी बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी मऊ, आजमगढ़ और पंजाब में चल रहे केसों की भी सुनवाई चलती है। मुख्तार को बीती आठ अप्रैल को पंजाब की रूपनगर जेल से बांदा जेल की बैरक नम्बर 15 में शिफ्ट किया गया था। उसके बाद से मुख्तार की गहन निगरानी होती है। --आईएएनएस विकेटी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in