corona-red-zone-of-maharashtra-will-be-in-14-districts-and-strictly-badttywar
corona-red-zone-of-maharashtra-will-be-in-14-districts-and-strictly-badttywar

महाराष्ट्र के कोरोना रेड जोन वाले 14 जिलों में होगी और सख्ती : बडेट्टीवार

मुंबई, 24 मई (हि.स.)। महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय बडेट्टीवार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के रेड जोन वाले 14 जिलों में और भी कठोर प्रतिबंध लगाए जाने का विचार किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई में अगले 15 दिनों तक लोकल सेवा शुरू करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। बडेट्टीवार ने सूबे में एक जून के बाद अन्य जिलों में लॉकडाउन में ढील देने का भी संकेत दिया है। बडेट्टीवार ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। इसी वजह से फिर से लॉकडाउन खत्म करने की मांग उठने लगी है। आगामी 5-6 दिन कोरोना की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। हालांकि महाराष्ट्र के 14 जिले- बुलढ़ाणा, रत्नागिरी, सांगली, यवतमाल, अमरावती, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, आकोला, सातारा, वासिम, बीड़, गढ़चिरौली, अहमदनगर, उस्मानाबाद अभी भी रेड जोन में हैं। इन जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने कहा कि जो जिले रेड जोन में हैं वहां और भी कठोर लॉकडाउन लगाने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में फिलहाल एक जून सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लागू है। इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने के चलते लॉकडाउन को शिथिल किए जाने का विचार सरकार कर रही है। मंत्री बडेट्टीवार ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बहुत जल्द निर्णय लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in