corona-outbreak-all-students-from-01-to-09-in-telangana-promoted-to-the-next-class
देश
कोरोना प्रकोप : तेलंगाना में 01 से 09वीं तक के सभी विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट
हैदराबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। देशभर में कोरोना का प्रकोप देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के चलते चालू शैक्षणिक वर्ष में 01 से 09वीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी पाठशालाओं के सभी छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य शिक्षा विभाग के सचिव चित्रा रामचंद्रन ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने अपने बयान में बताया कि राज्य में कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के चलते राज्यभर के सभी सरकारी, निजी व सहायता प्राप्त पाठशालाओं में 01 से 9वीं कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज