corona-explosion-in-africa-4660-new-cases-reported-in-last-24-hours
corona-explosion-in-africa-4660-new-cases-reported-in-last-24-hours

अफ्रीका में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 4,660 नए मामले

अदीस अबाबा, 18 मई (आईएएनएस) अफ्रीका में पिछले 24 घंटों के दौरान 4,660 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसकी जानकारी अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) ने दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार शाम को अफ्रीका सीडीसी के आंकड़ों से पता चला है कि पूरे महाद्वीप में सोमवार को कोविड-19 के 11,559,637 मामले थे, जो मंगलवार को बढ़कर 11,564,297 हो गए। अफ्रीकी संघ की विशेष स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि अफ्रीकी महाद्वीप में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 252,666 हो गई है। वहीं 10,882,724 लोगों ने महामारी को मात दी। एजेंसी के अनुसार, कोविड-19 के मामले सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, ट्यूनीशिया और मिस्र से सामने आ रहे है। दक्षिण अफ्रीका में 3,894,745 कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं, जबकि उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को में मंगलवार शाम तक 1,165,984 मामले देखे गए हैं। सीडीसी के अनुसार, दक्षिणी अफ्रीका में महामारी के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं। इसके बाद उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में कोरोना के मामले अधिक देखे गए हैं। सबसे कम मामले मध्य अफ्रीका से सामने आ रहे हैं। --आईएएनएस पीके/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in