कोरोना काल में योग लोगों के जीवन का हिस्सा बना: डॉ. जितेन्द्र सिंह
कोरोना काल में योग लोगों के जीवन का हिस्सा बना: डॉ. जितेन्द्र सिंह

कोरोना काल में योग लोगों के जीवन का हिस्सा बना: डॉ. जितेन्द्र सिंह

अनूप शर्मा नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.) । केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि दुनियाभर में अब योग को काफी ख्याति मिली है और कोरोना के दौर में उन लोगों ने भी इसे अपनाना शुरु कर दिया है जो अभी तक योग नहीं करते थे। डॉ जितेन्द्र सिंह ने आज भारतीय योग संस्थान की ओर से पीएम केयर फंड में दिए गए अनुदान का चेक और डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार किया। उन्होंने संस्थान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब टीवी और संचार के माध्यम नहीं होते थे तब भी उनके प्रयासों से उस योग को काफी ख्याति मिली है। उन्होंने पिछले 12 सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस के चलते लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई है और अब योग लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है। साथ ही डिजिटल माध्यमों से भी इससे जुड़ी क्लास लगने लगी हैं। भारतीय योग संस्थान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इसके महासचिव देस राज, राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य शरत चंद्र अग्रवाल, दिल्ली अध्यक्ष ललित कुमार गुप्ता और अन्य ने किया। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in