corona-curfew-in-himachal-extended-till-june-7-with-discount-all-shops-will-open-five-hours
corona-curfew-in-himachal-extended-till-june-7-with-discount-all-shops-will-open-five-hours

हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू छूट के साथ सात जून तक बढ़ा, सभी दुकानें पांच घंटे खुलेंगी

शिमला, 28 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में पाबंदियों के साथ 31 मई से अनलॉक की धीरे-धीरे शुरुआत होगी जबकि राज्य में कोरोना कर्फ्यू को कुछ छूटों के साथ सात जून तक बढ़ाया गया है। सरकारी कार्यालयों और बाजारों को शतों के साथ खोला जाएगा। मुख्य सचिव अनिल खाची द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या 30 फीसदी रहेगी। इसके लिए विभाग के मुखिया को कर्मचारियों का रोस्टर बनाना होगा। गर्भवती व दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। आदेश के मुताबिक राज्य में बाजार दिन में पांच घंटे खुले रहेंगे। सभी दुकानें सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक खुलेंगीं। सप्ताह के अंतिम दो दिन बाजार बंद रहेंगे। इन दो दिनों में आवश्यक सामान की दुकानें ही खोली जा सकेंगीं। सरकारी व निजी बसों का अभी संलाचन नहीं होगा। वहीं शिक्षण व कोचिंग संस्थान भी पहले की तरह बंद रहेंगे। मुख्य सचिव ने राज्य में कोरोना कर्फ्यू को सात जून की सुबह 6 बजे तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान पूर्व में चल रहे अन्य प्रतिबंध लागू रहेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए प्रदेश में सात मई से कोरोना कर्फ्यू लागू है। प्रदेश सरकार ने इसे 16 मई से बढ़ाकर 31 मई किया था। कोरोना कर्फ्यू के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 40 हजार से घटकर 20 हजार से नींचे आ गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in