congress-state-president-karan-singh-mahra-reached-haldwani-said---will-fight-the-election-of-champawat-with-the-intention-of-winning
congress-state-president-karan-singh-mahra-reached-haldwani-said---will-fight-the-election-of-champawat-with-the-intention-of-winning

हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन सिंह माहरा, कहा - जीतने के इरादे से लड़ेंगे चंपावत का चुनाव

हल्द्वानी, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। चम्पावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद इस सीट से अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे। कई दिनों से सीएम के इस सीट से उपचुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही थीं। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन सिंह माहरा ने कहा कि पार्टी यहां जीतने के इरादे से चुनाव लड़ेगी। सीएम रहते खटीमा सीट से धामी चुनाव हारे थे। चम्पावत विधानसभा खटीमा से लगती हुई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे करन माहरा का पार्टी कार्यालय स्वराज आश्रम में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान माहरा ने कहा कि सभी लोग मिलकर जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाएंगे। गुटबाजी जैसी कोई चीज नहीं है। मेरे अध्यक्ष बनने की वजह से एक भी विधायक नाराज नहीं है। नाराजगी की चर्चाएं मात्र अफवाह हैं। स्वागत के बाद पत्रकार वार्ता में माहरा ने कहा कि उपचुनाव को लेकर पूर्व में उम्मीदवार रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमेश खर्कवाल से भी बात की जाएगी। आपसी सामंजस्य और एकमत होकर कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, गोविंद सिंह बिष्ट, गजेंद्र गौनिया समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रेसवार्ता में चुनावी हार पर चर्चा करते हुए माहरा ने कहा कि फ्री राशन और किसानों के खातों में दो हजार की योजना का खाफी प्रभाव पड़ा। ऐसे में हमारी बात लोगों तक नहीं पहुंच सकी। इसके अलावा कांग्रेस नेताओं के कुछ बयानों से भी चुनाव में नुकसान हुआ। --आईएएनएस स्मिता/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in