congress-formed-the-group-under-the-leadership-of-ashok-chavan-to-review-the-defeat
congress-formed-the-group-under-the-leadership-of-ashok-chavan-to-review-the-defeat

कांग्रेस ने हार की समीक्षा के लिए अशोक चव्हाण के नेतृत्व में समूह का किया गठन

नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों में हाल ही में हुए चुनावों में मिली हार की समीक्षा के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के नेतृत्व में एक समूह का गठन किया है। सोनिया ने सोमवार को चुनाव परिणामों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पार्टी को अपनी गंभीर असफलताओं पर ध्यान देना होगा। समीक्षा समूह के अन्य सदस्य इस प्रकार हैं- पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद व मनीष तिवारी और सांसद विंसेंट एच पाला व सांसद एस ज्योति मणि। यह समूह दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगा। कार्यसमिति की बैठक में सोनिया ने कहा था कि हर पहलू को देखने के लिए एक छोटा समूह स्थापित करना चाहिए। हमें स्पष्ट रूप से समझना होगा कि केरल और असम में हम सत्ता परिवर्तन में विफल क्यों रहे, और पश्चिम बंगाल में हमें कोई सीट नहीं मिली। हमें वास्तविकता को समझकर सही सबक लेना होगा। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस केरल और असम में सत्ता में लौटने में नाकाम रही। पश्चिम बंगाल में एक सीट पर सिमट गई और पुडुचेरी में भी सत्ता से बाहर ही रही। केवल तमिलनाडु में द्रमुक के साथ के चलते राज्य में कुछ बेहतर कर पाई है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in