confluence-of-enthusiasm-ecstasy-and-gaiety-seen-in-ikana-before-the-swearing-in
confluence-of-enthusiasm-ecstasy-and-gaiety-seen-in-ikana-before-the-swearing-in

शपथ ग्रहण से पहले इकाना में दिख रहा उत्साह, उमंग और उल्लास का संगम

लखनऊ, 25 मार्च (आईएएनएस)। योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के मुख्यमंत्री की कमान संभालने जा रहे हैं। वह आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के साथ ही करीब चार दर्जन मंत्री भी शपथ लेंगे। उससे पहले उनके शपथ ग्रहण स्थल इकाना स्टेडियम में उत्साह, उमंग और उल्लास के विहंगम नजारे देखने को मिल रहे हैं। स्टेडियम शपथ ग्रहण के पहले भर गया। वहां पर विभिन्न जिले आए लोकगायकों ने सुर, लय, ताल से माहौल को सजा रखा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शपथ ग्रहण में चार चांद लगाते नजर आ रहे हैं। राजधानी लखनऊ में आज चौराहे और बाजार भाजपा के केसरिया झंडों से सजे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटआउट सड़कों के किनारे और डिवाइडर पर लगे हैं। मंदिर फूलों से सजे हैं। सुबह से ही लखनऊ के सभी मंदिरों में योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। सभी चौराहे, सड़क तथा बाजार भाजपा तथा केसरिया रंग के झंडों से पट गए हैं। मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन हो रहा है। इसके साथ ही शपथ लेने वाले नए मंत्रियों के लिए उनके आवास के साथ ही सभी कार्यालय में कमरों की साज-सज्जा तेजी से की जा रही है। मुख्यमंत्री आवास के बाहर कलाकार लगातार प्रस्तुति दे रहे हैं। वहीं सड़कों पर लोगों का हुजूम नजर आ रहा है, सभी लोग एतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के भागीदार बनना चाह रहे हैं। अतिथियों के स्वागत के लिए स्टेडियम से लेकर 500 मीटर के दायरे में भव्य सजावट की गई है। स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों तरफ दो-दो सौ मीटर का क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होडिर्ंग से पट गया है। अमौसी एयरपोर्ट से स्टेडियम तक 150 वर्टिकल गार्डन व स्टेडियम के आसपास चार हजार गमलों की व्यवस्था की गई है। मुख्य प्रवेश द्वार के बाएं तरफ लगीं प्रधानमंत्री की तीन होडिर्ंग आगंतुकों का ध्यान खींच रही हैं। एक होडिर्ंग में मोदी स्लेटी रंग की सदरी, दूसरी में बंद गले का सूट और तीसरी में भगवा कुर्ता पहने शपथग्रहण समारोह में आने वाले लोगों का अभिवादन करने की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। --आईएएनएस विकेटी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in