Complaint given to Kalka ji police station against tricolor during Trump supporters demonstration
Complaint given to Kalka ji police station against tricolor during Trump supporters demonstration

ट्रम्प समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान तिरंगा लहराने वाले के खिलाफ कालका जी थाने में दी गई शिकायत

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी पुलिस थाने में विंसेंट जेवियर के खिलाफ एक शिकायत दी गई है। विंसेंट जेवियर वह व्यक्ति है जिसने यूएस कैपिटोल हिंसा के दौरान भारतीय झंडा लहराया था। अमेरिकी संसद कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने हिंसा की थी। इस दौरान भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा भी फहराने का वीडियो वायरल हुआ था । भारतीय मूल के 54 वर्षीय विंसेंट जेवियर पलथीगंल ट्रम्प समर्थकों के साथ तिरंगा लेकर पहुंचे थे। 1992 में केरल के कोच्चि से अमेरिका गए वर्जीनिया में रहने वाले विंसेट वहां की रिपब्लिकन पार्टी की स्टेट सेंट्रल कमेटी के सदस्य हैं। शिकायतकर्ता वकील दीपक के. सिंह और हेमंत शुक्ला ने भारतीय संप्रभुता, एकता व अखंडता को नुकसान पहुंचाने और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शिकायत ले ली है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in