complaint-filed-against-rakesh-tikait-in-various-police-stations-of-sikkim
complaint-filed-against-rakesh-tikait-in-various-police-stations-of-sikkim

राकेश टिकैत के खिलाफ सिक्किम के विभिन्न पुलिस थानों में शिकायत दर्ज

गंगटोक, 05 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के धमकी भरे बयानों के विरोध में स्थानीय संस्थाओं ने सिक्किम के विभिन्न पुलिस थानों में शिकायत (जनरल डायरी) दर्ज कराई है। राकेश टिकैत के खिलाफ ये शिकायतें 30 मार्च और 2 अप्रैल को दर्ज की गई हैं। 27 मार्च, 2021 को किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को धमकी दी थी कि अगर सरकार ने तीन कानूनों को वापस नहीं लिया तो 16 राज्यों की बिजली काट दी जाएगी। टिकैत ने राजस्थान की यात्रा के दौरान भरतपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान ऐसी धमकी दी थी। सिक्किम भी उन 16 राज्यों में से एक है, जिसे टिकैत ने निशाना बनाया है। इस धमकी भरे बयान के खिलाफ सिक्किम के जागरूक नागरिक और संघ संस्था आगे आए हैं। अब तक राजधानी गंगटोक के सदर थाना सहित नामची, रंगपो, रानीपुल और रिनॉक के पुलिस थाना में टिकैत के विरूद्ध जनरल डायरी दर्ज की गई हैं। सिक्किम के संघ संस्थाओं द्वारा दर्ज उक्त शिकायत में कहा गया है कि सिक्किम में कई फार्मा कंपनियां और अन्य औद्योगिक कारखाने चल रहे हैं। राज्य में भारतीय सेना की विभिन्न सेनाओं की छावनी भी हैं। यह एक संवेदनशील सीमावर्ती राज्य है, जहां की बिजली की आपूर्ति ठप करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के बयान को सिक्किम के संघ संस्थाओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गैर जिम्मेदाराना और घातक ठहराया है। सिक्किम सहित राष्ट्र की सुरक्षा के लिए टिकैत के बयान को संवेदनशील और गैर जिम्मेदाराना बताते हुए सिक्किम के संघ संस्थाओं ने टिकैत के विरुद्ध कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in