जलगांव हादसे का शिकार हुए परिजनों को पीएम राहत कोष से 2-2 लाख रुपए मुआवजा

compensation-of-2-2-lakh-rupees-from-pm-relief-fund-to-the-families-of-the-victims-of-jalgaon-accident
compensation-of-2-2-lakh-rupees-from-pm-relief-fund-to-the-families-of-the-victims-of-jalgaon-accident

नई दिल्ली, 15 फरवरी(हि.स.)। महाराष्ट्र के जलगांव सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि जलगांव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो –दो लाख रुपए दिए जाएंगे और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह इस घटना पर दुख जताया था। घटना महाराष्ट्र के जलगांव में यावल तहसील के पास हुई थी। घटना उस वक्त हुई, जब पपीते लेकर जा रहा एक ट्रक अचानक पलट गया और उसपर सवार मजदूर हादसे के शिकार हो गए। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in