cm-sawant39s-wife-said--bhai-parrikar-will-be-smiling-on-the-victory-of-goa-bjp
cm-sawant39s-wife-said--bhai-parrikar-will-be-smiling-on-the-victory-of-goa-bjp

सीएम सावंत की पत्नी ने कहा- गोवा भाजपा की जीत पर मुस्कुरा रहे होंगे भाई पर्रिकर

पणजी, 10 मार्च (आईएएनएस)। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर भी मुस्कुरा रहे होंगे कि कैसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोवा में पार्टी के लिए बहुमत सुनिश्चित करने का प्रयास किया। भाजपा की महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत ने गुरुवार को यहां यह बात कही। सुलक्षणा सावंत ने संवाददाताओं से कहा, 2012 में, भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार मिली थी। हम 2022 में भी यही तस्वीर देख रहे हैं। मुझे लगता है कि भाई (पर्रिकर) को यह देखकर खुशी होगी कि इस जीत के लिए कैसे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिलकर काम किया। गोवा के पूर्व सीएम पर्रिकर का 2019 में निधन हो गया था और उनके बाद सावंत को सीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। भाजपा ने 2012 में 21 सीटें जीतकर अपना पहला चुनावी बहुमत हासिल किया था। सुलक्षणा सावंत ने यह भी कहा कि उनके पति और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व को अब पार्टी के प्रदर्शन के बाद लोगों ने औपचारिक रूप से समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, यह उन पार्टी कार्यकर्ताओं का सामूहिक प्रयास है, जिन्होंने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। हम डॉ. प्रमोद सावंत के नेतृत्व में 21 के जादुई आंकड़े पर पहुंच गए हैं। उनके नेतृत्व को अब औपचारिक रूप से समर्थन दिया गया है। वोट विकास के लिए और डबल इंजन सरकार के लिए है। उन्होंने कहा, मैं पीएम नरेंद्र मोदी, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की शुक्रगुजार हूं। एग्जिट पोल जो भी हों, लोगों ने हमें वोट दिया है। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in