cm-khattar-met-the-home-minister-and-bjp-president-there-was-a-discussion-on-the-incident-of-lathicharge-in-hisar
cm-khattar-met-the-home-minister-and-bjp-president-there-was-a-discussion-on-the-incident-of-lathicharge-in-hisar

गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष से मिले सीएम खट्टर, हिसार में लाठीचार्ज की घटना पर भी हुई चर्चा

नई दिल्ली, 17 मई(आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को नई दिल्ली पहु्ंचकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट की। गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हुई मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने हरियाणा के हिसार में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज की घटना के बारे में भी पूरी जानकारी दी। गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि काफी लंबे समय से उनकी दोनों शीर्ष नेताओं से भेंट नहीं हुई थी। आज बैठक के दौरान कोरोना, ब्लैक फंगस जैसी बीमारियों की रोकथाम पर चर्चा हुई। किसान आंदोलन को लेकर राज्य में चल रहीं गतिविधियों की भी रिपोर्ट दी गई। इस विषय में विचार विमर्श के बाद जिस तरह से आगे बढ़ना है वह हमें बताया जाएगा हम आगे उसी तरह से बढ़ेंगे। हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों के वैक्सीनेशन की जानकारी भी शीर्ष नेतृत्व को दी गई। ब्लैक फंगस को लेकर बताया गया कि सरकार दवा इंपोर्ट कर रही है और उसके बाद डिस्ट्रीब्यूशन का प्लान बनेगा। रविवार को हिसार में कोविड अस्पताल के उद्घाटन करने के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज की घटना के बारे में भी बैठक के दौरान चर्चा हुई। दरअसल, मुख्यमंत्री खट्टर कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे, इस दौरान किसान उग्र हो उठे और वे उनकी तरफ बढ़ने लगे। पुलिस के बैरिकेड्स भी किसानों ने तोड़ दिए। आक्रोशित किसानों को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सारा विषय शीर्ष नेतृत्व के सामने रख दिया गया। शीर्ष नेतृत्व इस बात से सहमत हैं कि इस प्रकार के काम का विरोध करना उचित नहीं है। --आईएएनएस एनएनएम/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in