cm-dhami-arrived-for-campaigning-in-champawat-by-election-sought-support-from-the-public
cm-dhami-arrived-for-campaigning-in-champawat-by-election-sought-support-from-the-public

चम्पावत उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे सीएम धामी, जनता से मांगा समर्थन

देहरादून,23 मई(आईएएनएस)। चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है और तीन जून को नतीजा आएगा, जिसके लिए सीएम धामी ने तेजी से प्रचार शुरू कर दिया है। वह लगातार चंपावत में जनसंपर्क कर रहे हैं। सोमवार को भी वह चुनाव क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में लोगों से समर्थन मांगने पहुंचे। चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम धामी ने चंपावत की जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने जनता को चुनाव जीतने के बाद विकास कार्यों का भरोसा दिलाया। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई। इस दौरान बड़ी संख्या में सीएम के समर्थक मौजूद रहे। चंपावत सीट से भाजपा के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खलकंडिया गांव में सोमवार को लोगों से समर्थन की अपील की। वहीं सीएम का ग्रामीणों ने भी फूल मालाओं से स्वागत किया। सीएम धामी कार से यहां रामलीला मैदान पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि पहाड़ियों, पेड़ों और नदियों के बीच बसा यह एक खूबसूरत क्षेत्र है। जिस कारण चंपावत में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यहां कई धार्मिक स्थल हैं। यह देवभूमि और मैं यहां सभी देवी-देवताओं के सामने अपना सिर झुकाता हूं। सीएम ने कहा कि विकास उनकी प्राथमिकता में है और वह पूरी ईमानदारी से प्रदेश के हित में काम करेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री के लिए विधानसभा की सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद सीएम यहां से चल्थी और टनकपुर में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए। --आईएएनएस स्मिता/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in