clouds-will-prevail-in-jammu-and-kashmir-for-the-next-24-hours-there-is-a-possibility-of-light-rain
clouds-will-prevail-in-jammu-and-kashmir-for-the-next-24-hours-there-is-a-possibility-of-light-rain

अगले 24 घंटे जम्मू-कश्मीर में छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की भी संभावना

श्रीनगर, 17 मई (आईएएनएस)। मौसम को लेकर आगे भी जम्मू-कश्मीर में बदलाव देखने को मिलेगा, जैसा कि वहां पर पिछले 24 घंटों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे हैं, आगे भी बारिश होने की संभावना है। इस बात की जानकारी खुद मौसम विभाग ने मंगलवार को दी है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। आपको बता दे, श्रीनगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 5.8 और गुलमर्ग में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ लद्दाख में द्रास में 2.6, लेह में 4.6 और कारगिल में 6.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इस बीच, जम्मू में न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री, कटरा में 22.6, बटोटे में 17.3, बनिहाल में 14 और भद्रवाह में 11.7 डिग्री दर्ज किया गया। --आईएएनएस पीटी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in