cloud-burst-in-devprayag-devastation
cloud-burst-in-devprayag-devastation

देवप्रयाग में फटा बादल, भारी तबाही

ऋषिकेश, 11 मई (हि.स.) । उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। नगर पालिका के बहुउद्देशीय भवन सहित दो इमारतें जमींदोज हो गई हैं। पूरे क्षेत्र में मलबा भर गया है। इसकी पुष्टि देवप्रयाग के नगर पालिका अध्यक्ष श्रीकांत कोठियाल ने की है। उन्होंने बताया कि शाम करीब 5:00 बजे करीब सांता नदी के ऊपर बादल फटने के बाद नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। नदी में आए मलबे के कारण शांति बाजार में भारी तबाही हुई है। नगर पालिका का बहुउद्देश्यीय भवन व एक अन्य भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मलबे से पूरा क्षेत्र पट गया है । पैदल पुल का भी कोई अता-पता नहीं चल रहा है। बिजली और पेयजल लाइन पूरी तरह हो ध्वस्त गई है । उन्होंने बताया कि दुकानदारों और अन्य लोगों ने इधर-उधर सुरक्षित स्थानों की ओर भागकर अपनी जान बचाई। कोठियाल ने बताया कि बादल फटने के कारण अभी तक जनहानि का समाचार नहीं है। अगर यह मलबा आबादी के बीच आ जाता तो जनहानि हो सकती थी। आपदा प्रबंधन की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम सिंह/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in