cleanliness-model-of-panchkula-will-be-implemented-in-ladakh-and-kargil
cleanliness-model-of-panchkula-will-be-implemented-in-ladakh-and-kargil

लद्दाख व कारगिल में लागू होगा पंचकूला का सफाई मॉडल'

केंद्र शासित प्रदेश के पार्षदों ने किया दौरा कचरा प्रबंधन पर भी किया मंथन पंचकूला, 18 फरवरी। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और कारगिल की नगर परिषद के प्रधान, उपप्रधान और पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को पंचकूला नगर निगम की अलग-अलग व्यवस्थाओं को समझने के लिये यहां का दौरा किया। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने इन पार्षदों का स्वागत किया। इन सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल पंचकूला की सफाई व्यवस्था को समझने के लिये आया था। हालांकि इन दोनों एमसी एरिया की आबादी पंचकूला के मुकाबले काफी कम है,लेकिन क्षेत्र बहुत अधिक है। इन क्षेत्रों में तीन लाख से अधिक पर्यटक घूमने के लिये आते हैं। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की म्युनिसिपल कमेटी के प्रधान जाकिर हुसैन और केंद्र शासित कारगिल के प्रधान ईशाय नामयाल ने पंचकूला की सफाई व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन एवं अन्य प्रोजेक्ट्स की सराहना की और कहा कि वह अपने एमसी एरिया में भी ऐसा प्रोजेक्ट्स लगाएंगे। दोनों क्षेत्रों प्रतिनिधियों ने पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल एवं अन्य पार्षदों को लद्दाख और कारगिल के दौरे के लिये भी निमंत्रण दिया। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की म्युनिसिपल कमेटी के प्रधान जाकिर हुसैन, उपप्रधान गुलजार हुसैन, पार्षद मोहम्मद अली, जफर अली, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अली, बिक्यूस बानो, फरीदा बानो, शकिला बाई, सूर्या बानो, केंद्र शासित कारगिल के प्रधान ईशाय नामयाल, उपप्रधान दीन मोहम्मद खान, पार्षद देवदन, योग चंद सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in