chief-minister-yogi-visited-ramlala-antyodaya-family39s-well-being
chief-minister-yogi-visited-ramlala-antyodaya-family39s-well-being

मुख्यमंत्री योगी ने किए रामलला के दर्शन, अंत्योदय परिवार का जाना हालचाल

अयोध्या, 4 नवम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हनुमान गढ़ी के बाद रामलला मंदिर जाकर का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वह अयोध्या के भ्रमण पर निकले और अंत्योदय कार्ड तथा बीपीएल कार्ड धारक कई लोगो के जाकर उनका हाल-चाल भी लिया। गुरुवार को दिवाली के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने सूबे के कल्याण की प्रार्थना करने के बाद हनुमान गढ़ी में भी दर्शन किए। वहीं हनुमानगढ़ी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग बड़ी संख्या में इस पौराणिक मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री अपनी कर्मभूमि गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन अयोध्या में प्रवास के दौरान अयोध्या से सरोकार की छाप छोड़ी। दीपोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राम नगरी के प्रति प्रेम छलका। राम नगरी में प्रवास के दूसरे दिन की शुरूआत मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन से की। उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन करने के साथ राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा भी लिया। राम जन्मभूमि से निकलकर विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय मुख्यालय कारसेवक पुरम पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर आंदोलन के अनेक बुजुर्ग नेताओं से लेकर विहिप के वर्तमान प्रतिनिधियों से भेंट की और राम मंदिर निर्माण तथा अयोध्या के नव निर्माण के बारे में जानकारी साझा की। इस मौके पर राम नगरी के चुनिंदा संत महंत भी मौजूद रहे। इसके बाद वह बड़ा भक्तमाल भी पहुंचे और यहां अपने गुरु अवेद्यनाथ के समकालीन महंत कौशल किशोर दास से भेंट की। 90 वर्ष से अधिक की आयु वाले कौशल किशोर दास इस समय काफी बीमार चल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पूरे स्नेह और सम्मान से उनका हाल जाना। बुधवार को दीपोत्सव के उद्घाटन अवसर पर अंत्योदय कार्ड धारकों को होली तक मुफ्त राशन देने की सौगात देने वाले मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इसी दिशा में पहल करते हुए पांजी टोला निवासी अंत्योदय कार्ड धारक माया पांडे के घर पहुंच कर उनसे भेंट की उन का मान बढ़ाया और दीपावली को ध्यान में रखकर उपहार प्रदान किया। इसके साथ ही आश्वस्त किया कि अंत्योदय और बीपीएल कार्डधारक गरीबों को भविष्य में कोई परेशानी नहीं होने वाली है क्योंकि उनके साथ मुख्यमंत्री खड़े हैं। इस दौरान उनके साथ भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह तथा राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी भी थे। --आईएएनएस विकेटी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in