Chief Minister Yogi Adityanath reached Gorakhpur, inspected Khichdi fair
Chief Minister Yogi Adityanath reached Gorakhpur, inspected Khichdi fair

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे गोरखपुर, खिचड़ी मेले का किया निरीक्षण

गोरखपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। गोरखपुर महोत्सव के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम को ही गोरखपुर पहुंच गए। गोरखनाथ मंदिर पहुँचते ही मुख्यमंत्री ने खिचड़ी मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। 14 जनवरी से शुरू हो रहे खिचड़ी मेले देश के कोने-कोने और पड़ोसी देश नेपाल से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में मेले की व्यवस्था में कहीं कोई चूक ना हो जाए इसके लिए गोरक्षपीठाधीश्वर और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मेले की व्यवस्था का जायजा लिया। अभेद्य सुरक्षा होगी गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा अभेद्य होगी। निगरानी और सुरक्षा की आधुनिक तकनिकी का समावेश करते हुए व्यवस्थाओ का विस्तार किया गया है। प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है कि खिचड़ी मेला और मंदिर दर्शन निर्बाध रूप से चलती रहे। मिली जानकारी के मुताबित गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले की सुरक्षा के लिए एक अस्थायी थाना और सात पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर को चार जोन व 12 सेक्टर में बांटा गया है। भीम सरोवर में एसडीआरएफ के साथ फ्लड पीएसी भी तैनात रहेगी। मंदिर परिसर में आने व जाने वाले रास्तों के साथ ही 55 जगहों पर सीसी कैमरे लगेंगे। 1020 सिपाहियों के अलावा एटीएस, आरएएफ व पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे। पार्किंग के लिए 10 स्थान निर्धारित किए गए हैं। परिसर में सात वाच टावर एवं लाइट की व्यवस्था होगी। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in