chief-minister-uddhav-thackeray-met-chief-justice-of-bombay-high-court
chief-minister-uddhav-thackeray-met-chief-justice-of-bombay-high-court

बांबे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मिले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई, 14 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को बांबे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता से मिले और परिसर में चल रहे कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण का जायजा लिया। इस मौके पर मुंबई नगर निगम के आयुक्त इकबाल चहल, राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी उपस्थित थे। मुख्य न्यायाधीश ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया पर नाराजगी जताई थी। साथ ही राज्य कोरोना के रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय योजना लागू किए जाने का सुझाव भी दिया था। इसी वजह से हाईकोर्ट परिसर में पिछले तीन दिनों से कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्य न्यायाधीश से आधे घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। बताया जा रहा है कि इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा की लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से इस मुलाकात को सिर्फ औपचारिक मुलाकात बताया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in