chief-minister-alerted-people-about-cyclone-yas
chief-minister-alerted-people-about-cyclone-yas

चक्रवात यास को लेकर मुख्यमंत्री ने लोगों को किया सतर्क

मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा- प्रशासन को सहयोग करें और डबल मास्क पहनें भुवनेश्वर, 24 मई (हि.स.)। चक्रवाती तूफान यास को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य की जनता को वीडियो संदेश के जरिये सतर्क किया है। उन्होंने कहा कि हम एक ही समय में दो बड़ी आपदाओं का सामना कर रहे हैं एक कोरोना है तो दूसरा तूफान। ऐसे में सभी लोग प्रशासन को सहयोग करें तथा डबल मास्क पहनें। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार शाम को एक वीडियो संदेश जारी करके कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इसलिए सभी को तूफान आश्रय स्थल व पक्का घरों आदि में आने के लिए हम अनुरोध कर रहे हैं। कोरोना को लेकर भी प्रशासन 2 माह से दबाव में है। इसलिए तूफान का मुकाबला करने के लिए आम लोग अपने स्थानांतरण के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग करें क्योंकि कोरोना का समय होने की वजह से हमें अधिक सावधानी बरतनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि आप लोग तूफान आश्रय स्थल या पक्का घर कहीं भी आयें, दो मास्क एक समय पर पहनें। वर्तमान परिस्थिति में 1 मास्क से काम नहीं चलने वाला है। हम कोरोना व तूफान जैसी दो आपदाओं का सामना कर रहे हैं। इस कारण दो मास्क जरूरी है। पटनायक ने लोगों से साबुन व सैनिटाइजर से बीच-बीच में हाथ धोने के लिए भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि तूफान व कोरोना दोनों परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है। आम लोगों के सहयोग से ही प्रशासन की तैयारी और मजबूत हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत के प्रतिनिधि सिविल सोसायटी के सदस्य सभी लोग सरकार को पूरा सहयोग देते आ रहे हैं। इसलिए इस बार भी हम सब मिलकर यह दो आपदाओं के खिलाफ लड़ेंगे और निश्चय विजय प्राप्त करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/समन्वय/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in