chhattisgarh-youth-killed-five-injured-due-to-beating-of-villagers-on-suspicion-of-animal-trafficking
chhattisgarh-youth-killed-five-injured-due-to-beating-of-villagers-on-suspicion-of-animal-trafficking

छत्तीसगढ़ : पशु तस्करी के शक में ग्रामीणों की पिटाई से युवक की मौत, पांच घायल

रायपुर/गौरेला, 28 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नवगठित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र वनग्राम साल्हेघोरी के जंगल में पशु तस्करी के शक में ग्रामीणों की पिटाई से जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पांच लोग घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कई ग्रामीणों को हिरासत में लेकर हत्या एवं बलवा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मृतक मध्य प्रदेश का निवासी है। पुलिस के अनुसार गोरेला थाना क्षेत्र में गुरुवार को मवेशी लेकर मध्यप्रदेश जा रहे दो युवकों को दूरस्थ वनग्राम साल्हेघोरी के जंगल में स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया एवं पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने युवकों पर आरोप लगाया कि वे उनके गांव के आसपास के मवेशी चोरी करके ले जाते हैं। युवकों के पकड़े जाने की ख़बर लगते ही धीरे-धीरे ग्रामीण जुड़ते गए और युवकों की पिटाई होती रही। शाम होने पर दोनों युवकों को गांव के सामुदायिक भवन में बंद कर दिया गया। पीड़ितों के अनुसार शुक्रवार की सुबह 4 बजे ही ग्रामीण सामुदायिक भवन आ धमके और उनकी दुबारा पिटाई शुरू कर दी। बाद में पीड़ितों ने घटना की जानकारी मोबाइल से अपने गांव मध्यप्रदेश में दी। युवकों के बंधक बनाकर पिटाई किए जाने की जानकारी मिलने के बाद गांव से सूरज सिंह सहित तीन अन्य लोग साल्हेघोरी गांव पहुंचे, जहां इन चारों के पहुंचने के बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए एवं चारों की पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने सूरज सिंह को इतना पीटा की वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। किसी तरह ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने मृतक सहित सभी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आए। पीड़ित सभी ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में एक की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है। वहीं सभी पीड़ितों के पीठ हाथ पैर में डंडे लाठी की चोट के निशान हैं, जबकि उनमें से कुछ लोगों को गंभीर अंदरूनी चोटें भी आई है। मॉब लिंचिंग से हुई मौत के बाद से पुलिस भी हरकत में आ गई। एडिशनल एस पी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि सभी पीड़ितों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में पीड़ित की ओर से जनपद सदस्य सुखराम भैना,सरपंच पुरुषोत्तम भैना, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार भैना, सौरभ कुमार भैना, धर्म सिंह बैगा, रामकरण यादव समेत 20 -22 अन्य लोगो के खिलाफ धारा हत्या और बलवे के तहत अपराध दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in