chhattisgarh-new-security-force-camp-in-naxal-affected-area-silger-villagers-are-protesting
chhattisgarh-new-security-force-camp-in-naxal-affected-area-silger-villagers-are-protesting

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित क्षेत्र सिलगेर में सुरक्षाबल का नया कैंप, ग्रामीण कर रहे विरोध

सुकमा/रायपुर,15 मई (हि.स.)। सुकमा जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र सिलगेर में सुरक्षाबल का नया कैंप खोले जाने पर ग्रामीणों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया है। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया है कि नक्सलियों के इशारे पर पांच हजार से अधिक आदिवासियों की भीड़ पुलिस कैंप के बाहर जमा हुई। भीड़ द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। वे लोग न तो मास्क पहनें हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन करे रहे हैं, हालांकि समझाने के बाद आदिवासी अपने घर लौटने के लिए तैयार हुए हैं। उल्लेखनीय है कि यह एरिया नक्सल कमांडर हिड़मा का क्षेत्र माना जाता है। सुकमा के जिला पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने बताया है कि क्षेत्र में सुरक्षाबलों का दबाव बढ़ा है। इसलिए नक्सली ग्रामीणों पर दबाव बढ़ा कर यह प्रदर्शन करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम से अचानक लगभग 15 गांव के ग्रामीण बीजापुर सुकमा जिले की सीमा पर बसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र सिलगेर में अचानक जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि पुलिस कैंप खुलने से ग्रामीणों को परेशानी होगी और उन्हें नक्सल मामलों को लेकर परेशान किया जाएगा। उन्होंने पुलिस पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। काफी समझाने के बाद ग्रामीण अपने घरों को लौटने के लिए राजी हुए। ज्ञात हो कि नए खुले कैंप में सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआईजी के जवान रहेंगे, जो एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाएंगे और ग्रामीणों के विकास में हाथ बटाएंगे। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया है कि नक्सलियों के इस इलाके में पुलिस का कैंप खुलने से वह घबराए हुए हैं। नक्सली बंदूकों के दम पर सिलगेर और मनकापाल के इलाके में हजारों ग्रामीणों से प्रदर्शन करवा रहे हैं। प्रदर्शन के बाद ग्रामीण अपने- अपने इलाकों की तरफ वापस हो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in