charge-sheet-filed-against-trinamool-leaders-arrested-in-narada-sting-operation-case
charge-sheet-filed-against-trinamool-leaders-arrested-in-narada-sting-operation-case

नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

कोलकाता, 17 मई (हि.स.)। नारद न्यूज़ पोर्टल के प्रमुख मैथ्यु सैमुअल द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ममता कैबिनेट के दो मंत्रियों सहित चार बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के बाद इनके खिलाफ चार्जशीट भी पेश कर दिया है जिसमें गिरफ्तार किये गये मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ आरोप तय किये गये हैं। सोमवार सुबह सीबीआई की विशेष टीम सेंट्रल फोर्स के जवानों के साथ परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, पूर्व मंत्री मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर तथा एक समय ममता के बेहद करीबी रहे शोभन चटर्जी को सीबीआई ने सोमवार सुबह दस बजे से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। सुबह 10:45 बजे ममता बनर्जी सीबीआई के उस निजाम पैलेस स्थित दफ्तर में जा पहुंची जहां 15वें तल पर इन चारों नेताओं को अलग-अलग कमरे में रखा गया है। ममता इन नेताओं को छोड़ने अथवा अपनी गिरफ्तारी देने पर अड़ी हुई हैं। इधर सीबीआई की लीगल टीम ने बैंकशाल कोर्ट में नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में चार्जशीट पेश की है जिसमें इन चारों गिरफ्तार नेताओं को नामजद किया गया है। साथ ही इन नेताओं को भी कोर्ट में पेश किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in