charanjit-singh-channi-will-be-the-new-cm-of-punjab-lead-1
charanjit-singh-channi-will-be-the-new-cm-of-punjab-lead-1

चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए सीएम (लीड-1)

चंडीगढ़, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। कई घंटे के सियासी उफान के बाद कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की है कि चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे। पार्टी महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने एक ट्वीट में कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि श्री चरणजीत सिंह चन्नी को सर्वसम्मति से पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है। --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.