channi-ahead-from-chamkaur-sahib-behind-in-early-trends-in-bhadaur-seat
channi-ahead-from-chamkaur-sahib-behind-in-early-trends-in-bhadaur-seat

चमकौर साहिब से चन्नी आगे, भदौर सीट पर शुरूआती रुझानों में पीछे

नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के शुरूआती रुझानों में चमकौर साहिब सीट से आगे चल रहे हैं। हालांकि, वह एक अन्य सीट भदौर से पीछे चल रहे हैं। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। आप ने शुरूआती रुझानों में चुनावी दौड़ में कांग्रेस को दूसरे स्थान पर छोड़ते हुए स्पष्ट बढ़त हासिल कर ली है। सुबह 9.55 बजे तक की मतगणना के रुझानों के मुताबिक 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी 84 और कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है। अकाली 8 और भाजपा और सहयोगी 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अमृतसर पूर्व में तीसरे स्थान पर पीछे चल रहे हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अपने गृह क्षेत्र पटियाला से पीछे चल रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल भी शुरूआती रुझानों में लंबी सीट से पीछे चल रहे हैं। --आईएएनएस आरएचए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in