Central government should change the name of Aurangabad airport to Sambhaji Raje airport: Chief Minister
Central government should change the name of Aurangabad airport to Sambhaji Raje airport: Chief Minister

औरंगाबाद विमानतल का नाम बदलकर संभाजीराजे विमानतल करे केंद्र सरकार: मुख्यमंत्री

मुंबई, 06 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मंत्री समूह की बैठक में औरंगाबाद विमानतल का नाम बदलकर संभाजीराजे विमानतल करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने मंत्री समूह की बैठक में ही इस बाबत केंद्र सरकार को अधिसूचना जारी करने के लिए पत्र लिखने का आदेश भी मुख्यसचिव को दिया है। जानकारी के अनुसार मंत्री समूह की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि औरंगाबाद विमानतल का नाम बदलकर संभाजीराजे विमानतल करने का प्रस्ताव इससे पहले भी केंद्र सरकार के पास भेजा जा चुका है। केंद्र सरकार के पास कई बार स्मरणपत्र भेजने के बाद भी इस संबंध में अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इसलिए आज फिर एकबार मंत्री समूह की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर किया गया और इसे केंद्र सरकार के पास अधिसूचना जारी करने के लिए भेजा गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने कहा कि उन्हें नाम बदलने जैसे प्रस्ताव में कोई रुचि नहीं है। थोरात ने कहा कि महाविकास आघाड़ी को कामन मिनिमम प्रोग्राम के तहत विकास कार्य पर जोर दिया जाना चाहिए। मंत्री समूह की बैठक में इसके अतिरिक्त 7 प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं । इनमें बिल्डरों को स्टांप ड्युटी भरने तथा ग्राहकों को स्टांप ड्युटी में छूट देने का प्रस्ताव भी शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in