central-government-seeks-proposal-for-innovation-on-make-in-india-oxygen-concentrator
central-government-seeks-proposal-for-innovation-on-make-in-india-oxygen-concentrator

केंद्र सरकार ने मेक इन इंडिया ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर पर इनोवेशन के लिए मांगे प्रस्ताव

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार नए-नए उपायों पर काम कर रही है। सरकार ने उभरती स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लि मेक इन इंडिया ऑक्सीजन कंसट्रेटर की दिशा में कार्य शुरू किया है। इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव मांगे हैं, ताकि देश में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के विकास पर बल दिया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन की निर्धारित आवश्यक दवाओं की सूची में होने के बावजूद ऑक्सीजन की जरूरत लगातार बनी है। इस पहल में विज्ञान और इंजीनियरी अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) द्वारा शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों व प्रयोगशालाओं, विश्वविद्यालयों और चिकित्सा संस्थानों, स्टार्ट-अप्स और उद्योगों के वैज्ञानिकों के प्रस्तावों के लिए आमंत्रण शामिल है। उद्योगों के वैज्ञानिकों को बतौर सह-अन्वेषक अकादमिक अनुसंधान संस्थानों के जांचकर्ताओं के साथ जुड़ना चाहिए। व्यावसायीकरण के लिए अग्रणी अनुसंधान और विकास के संबंध में उद्योग भागीदारों के लिए वित्त पोषण को प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी), डीएसटी को उनके विचार के लिए भेजा जाएगा। इस परियोजना की अवधि एक वर्ष है। --आईएएनएस एनएनएम/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in