central-government-is-trying-for-the-revival-of-saraswati-river
central-government-is-trying-for-the-revival-of-saraswati-river

सरस्वती नदी के पुनरुद्धार के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। सरस्वती नदी के पुनरुद्धार के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है और इस परियोजना पर काम करने के लिए हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की सरकारें साथ आयी हैं। हिमाचल प्रदेश में सोंब नदी पर आदि बद्री बांध के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार और हिमाचल प्रदेश की सरकार ने जनवरी में समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है। समझौता ज्ञापन के मुताबिक इस बांध के निर्माण में होने वाले व्यय का वहन हरियाणा सरकार करेगी। केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री बिश्वेशर टुडु ने 10 फरवरी को संसद में पूछे गये एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए इस परियोजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बांध निर्माण और इससे जुड़े आधारभूत ढांचा निर्माण कार्यो के लिए हिमाचल प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड को कार्रवाई एजेंसी के रूप में चिह्न्ति किया गया है। इसी बांध में जमा पानी से सरस्वती नदी के पुनरुद्धार की योजना है। इसके साथ इस बांध के जरिये हिमाचल प्रदेश में पीने के पानी और खेती के लिए 61.88 हेक्टेयर मीटर प्रति वर्ष पानी देने की योजना है। हरियाणा सरकार के आग्रह पर केंद्रीय जल आयोग परियोजना के डिजाइन आदि कार्यो के संबंध में सलाह देगा। --आईएएनएस एकेएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in