center-gives-29250-vials-of-black-fungicide-injections-to-states
center-gives-29250-vials-of-black-fungicide-injections-to-states

केंद्र ने राज्यों को ब्लैक फंगस वाले इंजेक्शन की दी 29,250 शीशियां

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने राज्यों को ब्लैक फंगस(म्यूकोरमायकोसिस) के उपचार में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी दवा की 29,250 शीशियां दीं हैं। यह जानकारी केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने दी है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने बताया कि म्यूकोरमायकोसिस के उपचार में उपयोग की जाने वाली एम्फोटेरिसिन - बी दवा की 29,250 अतिरिक्त शीशियां आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित कर दी गई हैं । केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इससे पहले 24 मई को एम्फोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 19,420 शीशियों का आवंटन किया गया था और 21 मई को देश भर में 23,680 शीशियों की आपूर्ति की गई थी। --आईएएनएस एनएनएम/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in