center-dismisses-questions-raised-over-vaccine-purchase-says-order-given-for-11-million-doses
center-dismisses-questions-raised-over-vaccine-purchase-says-order-given-for-11-million-doses

वैक्सीन खरीद पर उठे सवालों को केन्द्र ने किया खारिज, कहा- 11 करोड़ खुराकों के दिए ऑर्डर

नई दिल्ली, 03 मई (हि.स.)। वैक्सीन की खरीद पर केन्द्र सरकार ने सफाई देते हुए कहा है कि सीरम इंस्टीटयूट ऑफ़ इंडिया-एसआईआई को 10 करोड़ टीकों और भारत बायोटेक को दो करोड़ टीकों की आपूर्ति के आदेश दिए गए हैं। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि सीरम इंस्टीटयूट ऑफ़ इंडिया (एसआईआई) को इस वर्ष मई, जून और जुलाई महीनों में कोविशील्ड वैक्सीन की 11 करोड़ खुराकों के लिए शत प्रतिशत अग्रिम भुगतान के रूप में 1732.50 करोड़ रुपये 28 अप्रैल, 2021 को ही जारी कर दिए गए हैं। कोविशील्ड वैक्सीन की 8.774 करोड़ खुराक सोमवार तक प्राप्त हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 2 मई तक भारत सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 16.54 करोड़ और खुराक निशुल्क उपलब्ध करवाई हैं। जनता को टीका लगाए जाने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 78 लाख से अधिक खुराक उपलब्ध हैं। आने वाले तीन दिनों में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को इसके अतिरिक्त 56 लाख से अधिक खुराक और मिल जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in