center-did-not-get-help-from-cyclone-and-kovid-19-mamata-banerjee
center-did-not-get-help-from-cyclone-and-kovid-19-mamata-banerjee

चक्रवात और कोविड-19 में केंद्र से नहीं मिली अपेक्षित मदद : ममता बनर्जी

कोलकाता, 09 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्दवान के कालना की जनसभा में चक्रवात राहत सामग्री भ्रष्टाचार के मामले में आज सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि चक्रवात अम्फन और कोविड-19 संकट के समय पश्चिम बंगाल को केंद्र सरकार से अपेक्षित मदद नहीं मिली। ममता ने कहा कि साइक्लोन के चलते बिगड़े हालात से निपटने में 2,542 करोड़ से अधिक रुपये खर्च हुए। बनर्जी ने कहा कि विनाशकारी चक्रवाती तूफान के बाद पश्चिम बंगाल की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज 1000 करोड़ रुपये की घोषणा की थी। वह राशि भी अग्रिम तौर पर दी गई। ममता ने कहा कि मैंने कभी ऐसी निर्मम सरकार नहीं देखी है। हमें साइक्लोन और कोविड-19 जैसी आपदा के समय अपेक्षित मदद नहीं मिली। इन दोनों परिस्थितियों से निपटने के लिए पिछले बजट में राज्य सरकार को 2542 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने पड़े थे। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए ममता ने कहा कि उनका काम केवल धर्म के नाम पर लोगों को बांटना और दंगे करवाना है। भाजपा बंगाल की पार्टी नही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in