case-filed-against-sharjil-usmani-for-objectionable-tweet-on-lord-shriram
case-filed-against-sharjil-usmani-for-objectionable-tweet-on-lord-shriram

भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक ट्विट करने पर शरजिल उस्मानी के विरुद्ध मामला दर्ज

मुंबई, 20 मई (हि.स.)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता शरजिल उस्मानी के विरुद्ध भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर जालना जिले के अंबेड़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत हिंदू जागरण मंच से जुड़े अंबेड़ के निवासी अंबादास अम्भोरे ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। दरअसल पूर्व छात्र नेता शरजिल उस्मानी ने भगवान श्रीराम के विरुद्ध आपत्तिजनक ट्विट किया था। अंबादास अम्भोरे ने इस ट्विट को हिंदू समाज की भावना भड़काने वाला बताते हुए बुधवार रात को उस्मानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की गहन जांच स्थानीय पुलिस कर रही है। शरजिल उस्मानी के विरुद्ध इसी वर्ष एलगार परिषद के कार्यक्रम में हिंदू समाज पर अनर्गल व्यक्तव्य करने पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुणे पुलिस शरजिल उस्मानी का बयान दर्ज कर चुकी है। मामले पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार से की थी। इस मामले की भी छानबीन अभी जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in