bus-bus-collides-with-tanker-on-surat-dhulia-highway-three-killed-and-seven-injured
bus-bus-collides-with-tanker-on-surat-dhulia-highway-three-killed-and-seven-injured

सूरत-धूलिया हाईवे पर बारातियों की बस टैंकर से टकराई, तीन की मौत व सात घायल

सूरत/अहमदाबाद, 05 फरवरी (हि.स.)। तापी जिले में सूरत-धूलिया राजमार्ग पर बारात लेकर जा रही एक बस की टैंकर से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाराती दंपति सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस दुर्घटना में सात लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि बस महाराष्ट्र के मालेगांव से रात 11 बजे रवाना हुई थी। बारात को मदमासीर से सूरत में लिम्बायत जाना था। यात्री सो रहे थे और बस 6:15 बजे बस तापी जिले के सूरत-धूलिया राजमार्ग पर एक टैंकर में जा घुसी। इस दुर्घटना में बस में सवार तीन बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सूरत के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। घायलों में नईम हाजी राशिद मनियार, कोपर गांव, महाराष्ट्र, अज़हर अजीज मनियार अजान और नूर मोहम्मद फकीर मोहम्मद नंदूरबार, महाराष्ट्र शामिल हैं। मृतकों की पहचान पति-पत्नी और एक अन्य व्यक्ति के रूप में की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष/पारस-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in