आजादी के अमृत महोत्सव पर हर जिले में 75 सरोवर बनाएं : मोदी

build-75-lakes-in-every-district-on-the-elixir-of-independence-modi
build-75-lakes-in-every-district-on-the-elixir-of-independence-modi

भोपाल/नई दिल्ली , 29 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में लगभग सवा पांच लाख लोगों को वर्चुअली गृहप्रवेश कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 75 सरोवर बनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छतरपुर जिले से जुड़े। प््राधानमंत्री मोदी ने अपने वर्चुअली संबोधन में कहा, हम सभी संकल्प करें कि इस वर्ष प्रतिपदा से अगली वर्ष प्रतिपदा तक आजादी के अमृत महोत्सव की याद में हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाएंगे। संभव हो तो हर जिले में ये अृमत सरोवर नए हों और बड़े हो। इसमें मनरेगा की मदद भी ली जा सकती है। उन्होंने आगे कहा, धरती मां की प्यास बुझाना संतान का फर्ज है। यह जीवदया का भी काम होगा, जिससे पशु-पक्षियों को जल मिलेगा। यह मानवता का बहुत बड़ा काम है, जिसे हमें जरूर करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने प्रदेश के पांच लाख 21 हजार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के हितग्राहियो को गृह प्रवेश कराते हुए पूर्व की सरकारों पर हमला किया और कहा कि हमारे देश में कुछ दलों ने गरीबी दूर करने के लिए नारे बहुत लगाए, लेकिन गरीबों को सषक्त करने के लिए जितना होना चाहिए था उतना नहीं हुआ। पिछली सरकारों के आवास निर्माण को लेकर किए गए कामों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने केवल कुछ लाख घर बनवाए थे, हमारी सरकार ढाई करोड़ घर बनवाकर दे चुकी है। इसमें से दो करोड़ घर गांव में बनाए गए। कोरोना में भी इस काम को धीमा नहीं पड़ने दिया गया। मध्य प्रदेश में 24 लाख आवास पूरे हो चुके हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार का संकल्प है कि हर गरीब परिवार का अपना पक्का मकान हो। इस संकल्प की पूर्ति के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में वर्ष 2024 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास उपलब्ध कराया जायेगा। प्रदेश में अभी तक इस योजना में 24 लाख 10 हजार से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं। योजना के विशेष प्रोजेक्ट में बैगा, सहरिया एवं भारिया जनजातियों के स्वीकृत आवासों में से 23 हजार से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in