budget-session-of-parliament---may-be-postponed-indefinitely-on-thursday
budget-session-of-parliament---may-be-postponed-indefinitely-on-thursday

संसद का बजट सत्र - गुरुवार को हो सकता है अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

आपको बता दें कि, संसद का वर्तमान बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था और यह दो चरणों में आयोजित किया गया था। पहले चरण के तहत, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही, राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ 31 जनवरी को शुरू हुआ था, जो 11 फरवरी तक चला था। कोरोना के खतरे के मद्देनजर बजट सत्र का पहला चरण दो पालियों में आयोजित किया था। लेकिन कोरोना महामारी की संख्या में आ रही कमी और कोविड टीकाकरण की रफ्तार को देखते हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में दो पालियों वाली व्यवस्था समाप्त कर दी गई और पहले की भांति ही दूसरे चरण में दोनों सदनों की कार्यवाही 11 बजे शुरू करने का फैसला किया गया। बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू हुआ था और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसे 8 अप्रैल तक चलाया जाना है, लेकिन अब यह बताया जा रहा है कि बजट सत्र का समापन एक दिन पहले गुरुवार को ही किया जा सकता है। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in