budget-session-of-jharkhand-assembly-begins-governor-counts-achievements-of-government-raises-issue-of-rescue-of-students-trapped-in-ukraine
budget-session-of-jharkhand-assembly-begins-governor-counts-achievements-of-government-raises-issue-of-rescue-of-students-trapped-in-ukraine

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, यूक्रेन में फंसे छात्रों के रेस्क्यू का मामला उठा

रांची, 25 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आगाज शुक्रवार को राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण के साथ हुआ। राज्यपाल ने 40 मिनट के अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। जनकल्याण एवं विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इनका असर जमीनी स्तर पर दिख रहा है। दो साल में राज्य की रैंकिंग में सुधार हुआ है। निजी क्षेत्र मेंस्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए सरकार ने 75 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। किसानों को सरकार की ओर से दी जा रही सहायता का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अब तक दो लाख से अधिक किसानों को 825 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के नये अवसर पैदा किए जा रहे हैं। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पांच योजनाएं चलाई जा रही हैं। स्व-रोजगार पर सरकार का फोकस है। खनिज आधारित उद्योग को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। राज्य में 49 खनिज ब्लॉकों की नीलामी हो गई है। इससे भी रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो रही है। गरीबों को राशन के साथ-साथ कपड़ा मुहैया कराने के लिए सरकार ने सोना सोबरन धोती साड़ी योजना को लागू किया है। सरकार ने 2100 किलोमीटर सड़कों का जीर्णोद्धार कराया है। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना चल रही है। पर्यटन स्थलों पर हैलीपैड बना रही है और झारखंड को विश्वस्तरीय पर्यटन के नक्शे पर लाने के लक्ष्य के साथ काम चल रहा है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बनाया गया है। सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सरकार गिरिडीह को सोलर सिटी बना रही है। सरकार ने आउटकम बजट लागू किया है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधायक प्रदीप यादव ने यूक्रेन में फंसे झारखण्ड के छात्रों का मामला उठाया। उन्होंने छात्रों का वापस लाने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की। बताया कि यूक्रेन में फंसे कई छात्र कई वीडियो कॉल से वापसी की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक डा. इरफान अंसारी ने जामताड़ा में नाव दुर्घटना की जानकारी सदन को दी। उन्होंने सरकार से हादसे में मारे गए लोगों को मुआवजा और आश्रितों को नौकरी देने की मांग की। भाजपा विधायक मनीष जयसवाल ने बरही के रूपेश पांडेय हत्याकांड का मामला उठाया। कहा कि सरस्वती पूजा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ ने रूपेश पांडेय की हत्या कर दी। 27 नामजद अभियुक्त हैं, लेकिन अबतक 5 को ही पकड़ा गया है। उन्होनें कहा कि इस मामले पर त्वरित न्याय मिले इसके लिए सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर साथ ही रूपेश पांडेय के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाय। उन्होंने रूपेश हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की। --आईएएनएस एसएनसी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in