bsf-jawans-capable-of-dealing-with-nefarious-designs-of-anti-national-elements-dg
bsf-jawans-capable-of-dealing-with-nefarious-designs-of-anti-national-elements-dg

बीएसएफ के जवान राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों से निपटने में सक्षम : डीजी

जम्मू, 20 मार्च (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) पंकज कुमार ने शनिवार को कहा कि बीएसएफ के जवान राष्ट्र विरोधी तत्वों के किसी भी नापाक मंसूबों से निपटने में सक्षम हैं। बीएसएफ के डीजी, बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी.के. बूरा और अन्य अधिकारियों ने र्रिटीट समारोह का अवलोकन किया। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कुमार ने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में ड्रोन का खतरा एक बड़ी चुनौती है और बीएसएफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन-रोधी प्रणाली लगाकर इस चुनौती से बहुत प्रभावी ढंग से निपट रही है। जम्मू के अपने दौरे के दौरान बीएसएफ के महानिदेशक ने सुरक्षा संबंधी मुद्दों का जायजा लेने के लिए राजभवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी हिस्सा लिया। कुमार ने आश्वासन दिया कि बीएसएफ किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने और राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को हराने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in