bmc-writes-to-the-mayor-of-6-cities-of-the-world-for-the-corona-vaccine
bmc-writes-to-the-mayor-of-6-cities-of-the-world-for-the-corona-vaccine

कोरोना वैक्सीन के लिए बीएमसी ने लिखा दुनिया के 6 शहरों के मेयर को पत्र

मुंबई, 28 मई (हि.स.)। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दुनिया के छह शहरों के मेयर को कोरोना रोधी वैक्सीन की आपूर्ति करने के लिए पत्र लिखा है। बीएमसी के वैश्विक टेंडर में शामिल फाइजर और एस्ट्राजेनेका कंपनी ने बोली प्रक्रिया से अपना नाम वापस ले लिया है। इसे देखते हुए बीएमसी ने विश्व के अन्य शहरों से 1.60 करोड़ वैक्सीन प्राप्त करने के लिए प्रयास जारी रखा है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी के अनुसार बीएमसी कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चला रही है। नगर निगम आगामी 60 दिनों में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए कटिबद्ध है। बीएमसी ने एक करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन के लिए वैश्विक टेंडर जारी किया था। इस प्रक्रिया में 8 वैक्सीन कंपनियों ने रुचि दिखाई थी लेकिन अचानक फाइजर और एस्ट्राजेनेका कंपनी ने टेंडर प्रकिया से अपना नाम वापस ले लिया। इससे बीएमसी की टेंडर प्रकिया को झटका लगा है। काकानी ने बताया कि इसके बाद बीएमसी ने सेंट पिट्सबर्ग, न्यूयार्क, लॉस एंजिल्स, बुसान, स्टुटगार्ड और योकोहोमा शहर के मेयर को कोरोना रोधी वैक्सीन की आपूर्ति के लिए पत्र लिखा है। इनमें से जापान स्थित योकोहोमा शहर में वैक्सीन का उत्पादन नहीं होता है, इसलिए इस शहर के मेयर से आर्थिक मदद करने की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in