bjym-leader-arrested-for-doing-objectionable-tweet-against-sharad-pawar
bjym-leader-arrested-for-doing-objectionable-tweet-against-sharad-pawar

शरद पवार के विरुद्ध आपत्तिजनक ट्विट करने पर भाजयुमो नेता गिरफ्तार

मुंबई, 22 मई (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के विरुद्ध आपत्तिजनक ट्विट करने पर शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश सचिव प्रदीप गावड़े को मुंबई पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है। प्रदीप गावड़े को पुणे से मुंबई लाकर पुलिस की सायबर सेल पूछताछ कर रही है। प्रदीप गावड़े के वकील संतोष देशपांडे ने मीडियाकर्मियों से कहा कि नियमों के खिलाफ जाकर गावड़े को गिरफ्तार किया गया है। सायबर सेल को गिरफ्तार करने से पहले प्रदीप गावड़े को नोटिस देना चाहिए था। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत पाटिल ने बताया कि पार्टी प्रदीप गावड़े के साथ है। गावड़े पर पुलिस महाविकास आघाड़ी सरकार के दबाव के तहत कार्रवाई कर रही है। भाजपा इसका सामना करने के लिए तैयार है। गावड़े ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कहा है कि उन्होंने कोई गलत ट्विट नहीं किया है। वे पुलिस की कार्रवाई का कानूनी तौर पर सामना करेंगे। गावड़े ने शरद पवार और उनके पौत्र रोहित पवार के विरुद्ध आपत्तिजनक ट्विट किया था। इस मामले की शिकायत कांग्रेस कार्यकर्ता संतोष धुवाली ने बांद्रा स्थित सायबर ब्रांच पुलिस स्टेशन में 13 मई को दर्ज करवाई थी। इसी मामले में शनिवार को पुलिस ने गावड़े को पुणे से गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in