bjp-state-president-dilip-ghosh39s-convoy-attacked-again-in-cooch-behar
bjp-state-president-dilip-ghosh39s-convoy-attacked-again-in-cooch-behar

कूच बिहार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर फिर हमला

कोलकाता, 07 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी पर बुधवार शाम कूचबिहार में हमला किया गया है। आरोप है कि यह हमला तृणमूल समर्थकों ने किया है। अभी दो दिन पहले ही भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर शीतलकुची में हमला किया गया था। इस दौरान इलाके में बमबाजी भी की गई। इस दौरान पत्रकारों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतलकुची में आज कॉलेज मठ के पास दिलीप घोष की सभा थी। सभा में शामिल होने के लिए उनका काफिला जा रहा था। तभी लगभग एक सौ से अधिक तृणमूल समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। इस दौरान दिलीप घोष के वाहन पर भी हमला किया गया। संयोग से उन्हें खास चोट नहीं आई है। इस घटना के बाद उनकी जनसभा नहीं हो सकी।पुलिस से मिली सूचना के अनुसार दिलीप घोष ने हमलावरों से बचने के लिए काफी देर कार में ही छिपे रहे। बाद में पुलिस के पहुंचने पर वह बाहर निकले हैं। हमले में दिलीप घोष के हाथ में मामूली चोट लगी है। उनकी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए गये हैं। दिलीप घोष ने कहा कि उनके वाहन पर लाठी से हमले किए गए। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान बमबाजी भी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि जनसभा के लिए आई पुलिस हमले से पहले ही भाग गई है। उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने दिलीप घोष पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमले के खिलाफ पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन होगा। विधानसभा चुनाव में मतदान से अब दीदी को लग रहा है कि उनकी पराजय तय है, तो अब दीदी के गुंडे हमले पर उतर आए हैं। भाजपा अध्यक्ष पर जब हमले हो सकते हैं, तो फिर आम कार्यकर्ताओं की क्या स्थिति है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव आयोग को शीघ्र ही कड़े कदम उठाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि अभी दो दिन पहले ही शीतलकुची में उनके काफिले पर हमला हुआ था। इसके पहले भी दिलीप घोष के काफिले पर कई बार हमले हो चुके हैं। हमलों के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ी दी गई थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in