bjp-patronizing-goons-bjp-workers-vandalizing-aap-leaders39-residence-raghav-chadha
bjp-patronizing-goons-bjp-workers-vandalizing-aap-leaders39-residence-raghav-chadha

बीजेपी गुंडों को संरक्षण दे रही है, आप नेताओं के आवास पर तोड़फोड़ कर रहे हैं बीजेपी कार्यकर्ता: राघव चड्ढा

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी ने बार-बार ये साबित किया है कि वो गुंडों की पार्टी है। राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पर हमला किया गया, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया, यूजीआर सोनिया विहार में घुसकर तोड़फोड़ की गई, दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ करने वालों का बीजेपी स्वागत करती है। राघव चड्ढा ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाले गुंडों को सम्मानित करना बीजेपी की कार्यशैली को साफ करता है। उन्होंने कहा, अमेरिका-यूरोप में कोई गुंडागर्दी करता है तो वो जेल में जाता है, भारत में कोई गुंडागर्दी करता है तो वह बीजेपी में जाता है। यूरोप में अगर कोई बहन-बेटी को छेड़ता है तो उसकी जगह जेल में होती है, भारत में इनकी जगह भाजपा में होती है। भाजपा कभी भी अच्छे स्कूल, कॉलेज नहीं बनाएगी क्योंकि उनको अनपढ़ गुंडों की फौज चाहिए। चड्ढा ने कहा, भाजपा के लोगों को हमारा संदेश साफ है कि आप गुंडागर्दी कीजिए, वहीं अरविंद केजरीवाल स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। देश में दो स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स हैं, अरविंद केजरीवाल स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स में दाखिले के लिए ईमानदारी, समर्पण और देश भक्ति चाहिए, दूसरी तरफ भाजपा स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स में दाखिले के लिए लफंगई और गुंडागर्दी में कीर्तिमान स्थापित करना होता है। राघव चड्ढा ने कहा, भारतीय जनता पार्टी और उसके गुंडे सबसे ज्यादा अरविंद केजरीवाल और उनके शिक्षा मॉडल से डरते हैं। देशवासियों को तय करना होगा कि हम भारत को पाकिस्तान- श्रीलंका जैसा देश बनाना चाहते हैं या फिर अमेरिका, जापान, यूरोप जैसे विकसित देशों की तरफ लेकर जाना चाहते हैं। भारत सही मायने में एक शिक्षित और विकसित देश तभी बन पाएगा, जब भारत के लोग ऐसे गुंडों को गद्दार कहेंगे। --आईएएनएस पीटीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in