bjp-national-executive-meeting-instead-of-joining-virtually-cm-yogi-adityanath-is-attending-delhi
bjp-national-executive-meeting-instead-of-joining-virtually-cm-yogi-adityanath-is-attending-delhi

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक : वर्चुअली जुड़ने के बजाय सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में हो रहे हैं शामिल

नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर यह तय किया गया था कि कार्यकारिणी के लगभग 124 सदस्य दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बैठक के लिए मौजूद रहेंगे और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री , प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अन्य सदस्य अपने-अपने प्रदेशों के कार्यालय में बैठकर वर्चुअली 2 वे कम्युनिकेशन के माध्यम से सामूहिक रूप से कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। इसके लिए 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बैठक में शामिल होने के लिए लिंक भी दिया गया था। हालांकि इसके साथ ही यह भी तय किया था कि अगर कोई सदस्य अपने प्रदेश से जुड़ने की बजाय दिल्ली आकर बैठक में शामिल होना चाहता है तो विशेष अनुमति लेकर दिल्ली आ सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी सुविधा का लाभ उठाकर लखनऊ से वर्चुअली बैठक के साथ जुड़ने की बजाय दिल्ली आकर बैठक में मौजूद रहने का फैसला किया। रविवार को कार्यकारिणी की बैठक में अगले साल होने जा रहे 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव को तो लेकर चर्चा होगी ही लेकिन सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को लेकर बैठक में खास चर्चा होगी। इसलिए लखनऊ से वर्चुअली टू वे कम्युनिकेशन के माध्यम से जुड़ने की व्यवस्था होने के बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली आकर बैठक में मौजूद रहने का फैसला किया। कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों की चुनावी तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा के बीच योगी आदित्यनाथ भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी तैयारियों और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में आला नेताओं और कार्यकारिणी के सदस्यों को जानकारी भी दे सकते हैं। कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर विशेष रणनीति पर चर्चा होगी और इसलिए सीएम योगी ने बैठक में वर्चुअली जुड़ने की बजाय खुद दिल्ली आकर बैठक में मौजूद रहने का फैसला किया। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद सीएम योगी दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे और सोमवार को उत्तर प्रदेश के शामली और रामपुर जिलों के दौरे पर रवाना हो जाएंगे। --आईएएनएस एसटीपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in